Your Excellency प्राइम मिनिस्टर स्टार्मर,
दोनों देशों के delegates,
मीडिया के साथियों,
नमस्कार!
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पहली भारत यात्रा पर आज उनका यहाँ मुंबई में, स्वागत करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।
Friends,
प्राइम मिनिस्टर स्टार्मर के नेतृत्व में, भारत और UK के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस साल जुलाई में मेरी UK यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) पर सहमति बनाई। इस समझौते से- दोनों देशों के इम्पोर्ट cost में कमी आएगी, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे, व्यापार बढ़ेगा, और इसका लाभ हमारे उद्योग तथा उपभोक्ता, दोनों को ही मिलेगा।
Agreement के कुछ ही महीनों में आपका यह भारत दौरा, और आपके साथ आया अब तक का सबसे बड़ा business डेलेगेशन, भारत–UK साझेदारी में आई नई ऊर्जा और व्यापक दृष्टि का प्रतीक है।
Friends,
कल भार