उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने डलहौजी तथा बनीखेत में विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण चंबा, अक्तूबर 13-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत बनीखेत तथा आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और महत्वपूर्ण परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उपायुक्त ने इस दौरान बनीखेत में प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य पथ परिवहन निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण हाट निर्माण हेतु चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बनीखेत नाले के तटीकरण कार्य, जल शक्ति विभाग के बनीखेत में निर्माणाधीन विश्रा

See Full Page