हिसार, 18.10.25-- बाबा विश्वकर्मा कल्याण समिति के प्रधान सुभाष बडगुज्जर, पूर्व प्रधान प्रताप चौधरी, संरक्षक कृष्णा चौधरी, उपप्रधान रमेश खेदड़, सचिव मनजीत धवन ने संयुक्त जारी ब्यान में कहा कि बाबा विश्वकर्मा दिवस ऑटो मार्केट फेस 3 में बड़ी धूमधाम से 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग होंगे। जिसमें प्रात: हवन-पूजन व अंकूट भंडारा लगाया जाएगा और दोपहर 1:00 बजे हरियाणा व पंजाब के मशहूर कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ऑटो मार्केट के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
बाबा विश्वकर्मा दिवस ऑटो मार्केट फेस 3 में 22 अक्टूबर को मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग होगे

75