चम्बा, अक्तूबर 22-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत जन्द्रोग में 43 लाख 29 हजार रुपये की राशि से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन ग्रामवासियों के लिए विकास का प्रतीक है और पंचायत स्तर पर योजनाओं के सुचारु संचालन का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत शुरू किए गए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का अधिकांश हिस्सा पूर्ण किया जा चुका है तथा इन परियोजनाओं के लोकार्पण का क्रम अब ग्राम पंचायत जन्द्रोग से आरंभ हो गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने गत मानसून के दौरान प्रदेश सहित जिले में हुई भारी क्षति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से सब कुछ गंवा चुके प्रभावित लोगों को वन भूमि उपलब्ध करवाने के लिए
कुलदीप सिंह पठानिया ने 43 लाख की राशि से नवनिर्मित पंचायत भवन जन्द्रोग का किया लोकार्पण
India News Calling10/22
148

NDTV
PMO India
AlterNet
CNN Politics
MENZMAG Entertainment
The Columbian Life
The Columbian Business
NFL Pittsburgh Steelers