ऊना, 22 अक्तूबर. विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। वी वन (मै. जालंधर कौशल विकास निगम) की ओर से आई.टी.वी. ट्रेलर चालक के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 27 अक्तूबर, प्रातः 9 बजे उपमंडल हरोली के कौशल विकास केंद्र, पालकवाह में आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि यह साक्षात्कार श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा बेसिक अंग्रेज़ी ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 24 से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास वैध भारतीय पासपोर्ट एवं भारी मोटर वाहन (एचएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा शरीर पर किसी

See Full Page