मंडी, 24 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आज सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन क, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) मंडी द्वारा किया गया है। इस कार्यशाला में मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के कुल 405 किसान प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यकारी निदेशक, राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना डॉ अतुल डोगरा ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों को सुदृढ़ करना और किसानों को टिकाऊ, लाभकारी तथा पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती केवल उत्पादन की तकनीक नहीं, बल्कि जीवनशैली का विज्ञान है, जो मिट्टी, किसान और उपभोक्ता तीनों के स्वास्थ्य की सुर
सुंदरनगर में प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
India News Calling16 hrs ago
14


My London Culture
Raw Story
KBTX News 3 Sports
Local News in D.C.
The Daily Beast
Fox 11 Los Angeles Sports
Orlando Sentinel Politics
Bored Panda
TheFashionCentral