ऊना, 25 अक्टूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल के निर्देशानुसार शनिवार को डीआरडीए ऊना के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस एवं समर्थ 2025 आपदा प्रबंधन जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई। कार्यशाला में सिविल अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से विषय विशेषज्ञ डॉ हेमंत कुमार विनायक विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान प्रशिक्षण समन्वयक एवं क्षमता निर्माण प्रभारी ऊना राजन शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य भूकंप के खतरे वाले जोन-4 और जोन-5 में स्थित क्षेत्र के मद्देनजर सुरक्षित भवन निर्माण तकनीकों को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के तकनीकी अधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण संबंधी आधुनिक तकनीकों, भवन कोड, और संरचन

India News Calling

CourierPress Sports
The Daily Beast
The Travel
The Hill Politics
PennLive Pa. Politics
Local News in D.C.