चण्डीगढ़, 03.11.25- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक महासभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 45 सी में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ तथा सबकी सहमति से उसमें निर्णय लिए गए।
महासभा के महासचिव भागीरथ शर्मा व संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज ने बताया कि सबसे पहले महासभा द्वारा किए गए पिछले महीने की आय-व्यय का ब्योरा दिया गया। महासभा द्वारा 16 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसके लिए सामुदायिक केंद्र सेक्टर 45 सी को निश्चित किया गया है तथा महासभा के साथ सहयोगी टीम विश्वास फाउंडेशन एवं सरकारी कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉक्टर इसमें अपना सहयोग देंगे। इसके लिए महासभा ने एक अलग समिति बनाई हुई है जो इसका पूरा कार्य संभालेगी। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हिमाचल महासभा दिसंबर माह में क्रिकेट टूर्नामे

 India News Calling

 RadarOnline
 Raw Story