श्री नैना देवी जी विकास खंड की टोबा संगवाना पंचायत में जन जातीय गौरव दिवस पर आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां: उपायुक्त
बिलासपुर, 04 नवम्बर: जिला बिलासपुर में जनजातीय गौरव दिवस 2025 के उपलक्ष्य में श्री नैना देवी जी विकास खंड की ग्राम पंचायत टोबा संगवाना में जन-जागरूकता से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 7 नवंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीला में आधार सत्यापन, स्वास्थ्य शिविर, पोषण अभियान तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 10 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोबा में निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर, आधार सत्यापन सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन टोबा में क्षय रोग जागरूकता सहित स्वास

 India News Calling

 The List
 New York Post
 Raw Story
 Mediaite
 RadarOnline
 Rolling Stone