सोलन-दिनांक 04.11.2025
सोलन ज़िला में लगाई जाएगी स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन तथा हिमाचल फोटो गैलरी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोलन में स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी सोलन ज़िला के नगर निगम सोलन के हॉल में 27, 28 व 29 नवम्बर, 2025 को लगाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस प्रदर्शनी में हिमाचल विशेषकर सोलन ज़िला के स्वतंत्रता सेनानियों के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, इतिहास और बलिदान के विषय में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में पझौता के स्वतंत्रता सेनानियों और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. डॉ. वाई.एस. परमार की जीवनी को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्

India News Calling

New York Post
Blaze Media
AlterNet
New York Post Video
Voice of Alexandria Sports
RadarOnline
NBC 6 South Florida Entertainment
New York Post Business