झारखण्ड उच्च न्यायालय के आगामी 25वीं स्थापना दिवस (सिल्वर जुबली) के उपलक्ष्य में दिनांक 03.11.2025 (सोमवार) को झारखण्ड हाईकोर्ट परिसर में माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री तारलोक सिंह चौहान के द्वारा भव्य ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया गया एवं सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी। अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में माननीय मुख्य न्यायाधीश ने रक्तदान को सर्वोच्च मानवीय सेवा बतलाया और समाजहित में इस पुनीत कार्य के लिए सभी को योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इस ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन संयुक्त रूप से सदर हॉस्पिटल, राँची, हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाईटी, झारखण्ड थैलेसीमिया फाउंडेशन, वोलिन्ट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन के द्वारा किया गया। माननीय मुख्य न्यायाधीश की धर्मपत्नी डॉ० अमनदीप चौहान ने भी अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान
मुख्य न्यायाधीश का संदेश:”रक्तदान को सामान्य जीवन गतिविधियों और दिनचर्या के रूप में लेना चाहिए, यह किसी भी प्रकार की महिमा और नारों से अधिक महत्वपूर्ण है”
LawTrend3 hrs ago
103


The Hindu
Ommcom News
Raw Story
Slate Magazine
Salon