सोलन-दिनांक 10.11.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि पारम्परिक खेल व्यायाम का बेहतर साधन होने के साथ-साथ खेल के रूप में लोकप्रिय भी हो रहे है। संजय अवस्थी गत दिवस अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई के मलावण में नेहरू युवक मण्डल मलावण द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
दो दिवसीय इस कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लिया।
संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को अपने शारीरिक विकास के प्रति जागरूक करने व नशे जैसी कुरीति से दूर रखने में खेल महत्वपूर्ण हैं। खेल जहां युवा को जिम्मेदार व अनुशासित बनाते हैं वहीं एक उत्तरदायी नागरिक बनाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से

India News Calling

The radio station 99.5 The Apple
The Gaston Gazette Sports
Glam
FOX News Videos
AlterNet
CNN Politics
Bozeman Daily Chronicle Sports