घुमारवीं (बिलासपुर), 13 नवम्बर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आने वाले समय में स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूलों के बच्चे और अभिभावक भाग लेंगे तथा शिक्षा क्षेत्र में होने वाले सुधारों की जरूरत पर चर्चा की जाएगी। राजेश धर्माणी आज डीएवी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह “आरोहण 2025” में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसके माध्यम से आने वाले समाज का निर्माण होता है तथा भविष्य निर्माण में अध्यापकों, अभिभावकों सहित नीति निर्माताओं का भी अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य वर्तमान समय ही तय करता है कि हम बच्चों को किस तरह की शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करते हैं।

राजेश धर्माणी ने कहा

See Full Page