केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी, जिसमें नौ वकील और पंद्रह न्यायिक अधिकारी शामिल हैं जिन्हें बेंच में पदोन्नत किया गया है। इन नियुक्तियों के साथ, अदालत की कार्यकारी शक्ति 86 से बढ़कर 110 हो जाएगी।

देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 160 है। इन महत्वपूर्ण नई नियुक्तियों के बावजूद, अदालत में अभी भी 50 रिक्तियां रहेंगी।

जज के रूप में नियुक्त वकील हैं:

विवेक सरन

विवेक कुमार सिंह

श्रीमती गरिमा प्रसाद

सुधांशु चौहान

अवधेश कुमार चौधरी

श्रीमती स्वरूपमा चतुर्वेदी

सिद्धार्थ नंदन

कुणाल रवि सिंह

इंद्रजीत शुक्ला

सत्य वीर सिंह

हाईकोर्ट बेंच में पदोन्नत न्यायिक अधिकारी हैं:

डॉ. अजय कुमार-II

चवन प्रकाश

दिवेश चंद्र सामंत

प्रशांत मिश्रा-I

तरुण सक्सेना

राजीव भारती

पदम नारायण मिश्रा

लक्ष्मी कांत शुक

See Full Page