CHANDIGARH, 27.09.25-मॉडर्न काम्प्लेक्स के सभी श्रद्धालुओं की ओर से पंजाब में आए बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओ के लिए आचार की सेवा की गई यह सेवा मनीमाजरा के गुरूद्वारा देहरा साहिब से आरंभ होकर अंजनाला बॉर्डर एरिया बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुचाई गई सेवा में सभी ने बहुत सहयोग दिया जिस में प्रधान तलविंदर सिंह उनके सभी साथी सुखबीर सिंह जुगनू , सुखजिंदर सिंह जिंदर, सोनू सरपंच, गोल्डी सरवारा, पंकज, नारंग, और मनी शामिल रहे
तलविंदर सिंह ने सभी निवासियों का जिन्होंने अपनी नेक कमाई से सेवा में योगदान दिया उनका तह_दिल से धन्यवाद किया