Her Excellency Prime Minister of Sri Lanka, हरिणी अमरसूर्या जी, His Excellency Former Prime Minister of Australia, My Friend टोनी एबट जी, His Excellency Former Prime Minister of UK ऋषि सुनक जी, Distinguished Guest, देवियों और सज्जनों, नमस्कार!
यह त्योहारों का समय है। मैं आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उत्साह के इस माहौल में एनडीटीवी वर्ल्ड समिट हो रही है और आपने इस सेशन की थीम भी बहुत इंपोर्टेंट रखी है- Unstoppable Bharat, वाकई भारत आज रुकने के मूड में भी नहीं है। हम न रुकेंगे, न हम थमेंगे। हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे।
साथियों,
आज जब दुनिया में भली भांति के रोड ब्लॉक्स हैं, स्पीड ब्रेकर हैं, तब Unstoppable Bharat की चर्चा बहुत स्वाभाविक है और मैं इसको ग्यारह साल पहले की स्थितियां और वर्तमान के context में रखने का प्रयास करता हूं। आप याद कीजिए,