रेड क्रॉस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से बिलासपुर में सी.पी.आर. अभियान संपन्न
बिलासपुर 21 अक्तूबर: जिला बिलासपुर में सी.पी.आर. (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता अभियान का सफल आयोजन 13 से 17 अक्टूबर तक किया गया। यह अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पैन इंडिया सी.पी.आर. अवेयरनेस पहल के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस बारे उपायुक्त एवं अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जिला बिलासपुर में आई.टी.आई., सरकारी एवं गैर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, नर्सिंग संस्थानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, डाईट जुुखाला, क्षेत्रीय अस्पताल तथा एम्स बिलासपुर सहित विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए