चण्डीगढ़, 28.10.25- : पंजाब राजभवन में जीतो चण्डीगढ़ के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से सौहार्दपूर्ण भेंट की। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो), चण्डीगढ़ चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने क्षमावाणी पर्व के सफल आयोजन हेतु राज्यपाल को धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने जीतो संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन समाज को एकजुट करने में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान है। जैन समाज के देश के हर क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कटारिया ने कहा कि जैन धर्म के सिद्धांत आज भी समाज में शांति, करुणा और सह-अस्तित्व का प्रेरक संदेश देते हैं। समाज को एकता, सादगी और आत्मसंयम का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि ट्राइसिटी के सभी संस्थाओं के सदस्य अपने घरों में मासिक बैठकें आयोजित करें ताकि आपसी सौहार्द और धर्म भावना को और अधिक बल मिले। कटार

India News Calling

The Daily Beast
RadarOnline
Raw Story
CBN Christian World News