चंबा, (हटली) 31अक्तूबर-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधान सभा क्षेत्र के तहत जिला कांगड़ा की सीमावर्ती ग्राम पंचायत हटली में 54 लाख की धनराशि से नवनिर्मित पांच विभिन्न विभागीय भवनों का लोकार्पण किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान नवनिर्मित सामुदायिक भवन बल्ला, आंगनवाड़ी केंद्र भवन हटली, पंचायत भवन हटली के अपवर्धन कार्य ,पटवार वृत भवन हटली तथा आंगनवाड़ी केंद्र भवन चंगरेटा का विधिवत उद्घाटन किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत हटली के तहत सामुदायिक भवन बल्ला के परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का भटियात विधान सभा क्षेत्र के तीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध करने को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि चंबा जिला की भौगोलिक परिस्थितियाँ विकासात

 India News Calling
 India News Calling

 The Indian Express
 The Indian Express ANI
 ANI News24
 News24 Babushahi.com
 Babushahi.com Cross Town News
 Cross Town News The Babylon Bee
 The Babylon Bee