सोलन-दिनांक 09.11.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर तक बेहतर खेल अधोसंरचना सृजित कर रही है ताकि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर मिल सके। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली स्थित अर्जुन खेल मैदान कोटली में आयोजित तृतीय श्री धर्म पाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री धर्म पाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में अर्की विधानसभा क्षेत्र की 45 टीमों ने भाग लिया।

संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में हर क्षेत्र में अनेक युवा प्रतिभाएं हैं। इन प्रतिभाओं को सही समय पर सही अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में हिमाचल के खिलाड़ियों ने राष्ट्र तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में स

See Full Page