चंडीगढ़ , 10 नवंबर। जननायक जनता पार्टी इस बार सात दिसंबर को जुलाना हलके में कार्यक्रम करके अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगी और प्रत्येक जेजेपी कार्यकर्ता स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाए। बड़ी घोषणा करते हुए यह आह्वान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने किया। वे सोमवार को करनाल में आयोजित जेजेपी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जेजेपी ने संगठन मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर स्थापना दिवस कार्यक्रम का न्योता दें।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने संगठन विस्तार के कार्य को और गति देगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के पास मजबूत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की फौज है

India News Calling

Political Wire
CNN Politics
Cover Media
Raw Story