शाहपुर, 10 नवम्बर-उपयुक्त प्रौद्योगिकी संस्थान (एटीसी) शाहपुर के तत्वाधान में आज स्कूल के बच्चों के लिए तीन दिवसीय नेशनल नेचर कैंप की शुरुआत हुई। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने एटीसी परिसर से कैंप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नेचर कैंप में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विज्ञान संकाय से जुड़े 21 स्कूलों के 52 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र आज शाहपुर से रवाना होकर करेरी पहुंचे, जहां उन्होंने ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन का भ्रमण किया, वन एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की तथा ट्रैकिंग गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति से निकटता का अनुभव किया। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि करेरी में आयोजित यह जिला का पहला नेचर कैंप शाहपुर के लिए गौरव की बात है। इससे बच्चों को प्रकृति को समझने और पर्यावरण के संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने मुख
*एटीसी शाहपुर दे रहा नवाचार को बढ़ावा : केवल सिंह पठानिया*
India News Calling12 hrs ago
143


FOX Business Video
AlterNet
Associated Press US and World News Video
Entertainment Tonight TV
WFMJ-TV Sports