एचपीआरसीए ने घोषित किया जेई सिविल परीक्षा का अंतिम परिणाम

हमीरपुर 10 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर ने जेई (सिविल) पोस्ट कोड-970 की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस पोस्ट कोड के तहत 10 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। सामान्य वर्ग-अनारक्षित का एक पद जांच प्रक्रिया एवं कोर्ट केस के कारण खाली रखा गया है। डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

=====================================

15 तक बंद रहेगी कांगू दा गलू-कलाहू सड़क

भोरंज 10 नवंबर। लोक निर्माण विभाग के समीरपुर उपमंडल के अंतर्गत कांगू दा गलू-कलाहू सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 15 नवंबर तक बंद किया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि का

See Full Page