हिसार,10.11.25-- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग ने किसान व व्यापरियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकारी धान खरीद में किसानों को एमएसपी 2389 रुपए से जो कम पैसे मिले हैं उनकी भरपाई की जाएं। बाजरा खरीद में भी एमएसपी से कम दाम 1000 से 1200 रुपए किसानों को मिले है उसकी भी भरपाई सरकार को करनी चाहिए। धान में नमी के नाम पर किसानों को 200 से 700 रुपए कम दिए हैं जो धान खरीद में सीधे तौर पर करोड़ों रुपए का घोटाला है। सरकार को धान व बाजरा खरीद की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में बारिश व बाढ़ के कारण लगभग 14 लाख 74 हजार एकड़ में धान खराब हुई है जबकि हकीकत में किसानों के मुताबिक बाढ़ व बारिश के कारण लगभग 30 लाख एकड़ में धान की फसल

India News Calling

FOX News Videos
FOX Business Video
AlterNet
The List
The radio station 99.5 The Apple
WRDW-TV News 12 Crime