Excellencies,
जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ रही है, अवसर और संसाधन, दोनों कुछ ही हाथों में केंद्रित हो रहे हैं। विश्व में क्रिटिकल टेक्नॉलजी पर संघर्ष बढ़ रहा है। यह मानवता के लिए तो चिंता का विषय है, साथ ही ये इनोवेशन के रास्ते में भी रुकावट है। इसके समाधान के लिए हमें अपनी सोच में Fundamental change लाना होगा।
हमें ऐसे टेक्नॉलजी applications को प्रमोट करना होगा जो ‘फाइनांस centric’ होने के बजाय ‘ह्यूमन centric’ हो, जो ‘नेशनल’ के बजाय ‘ग्लोबल’ हों और ‘Exclusive models’ के बजाय ‘ओपन सोर्स’ हो। हमने इसी विजन को भारत के सभी टेक्नॉलॉजी प्रोजेक्ट में integrate करने का प्रयास किया है।
इसी कारण आज भारत में दुनिया के सबसे अधिक डिजिटल पेमेंट्स हो रहे हैं। स्पेस टेक्नोलॉजी से लेकर AI तक, हर क्षेत्र में हमें positivity और व्यापक भागीदारी देखने को मिलती है।
Friends,
AI के क्षेत्र में भारत का अप्रोच

PMO India

Hindustan Times
Sentinel Assam
The Tribune
The Federal
Deccan Chronicle
Plano Star Courier Sports