जिला बिलासपुर में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग-2025 के अंतर्गत 838 विद्यालयों ने लिया भाग
जिला स्तरीय समिति मूल्यांकित विद्यालयों के निरीक्षण, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण का करेगी कार्य
बिलासपुर, 27 अक्तूबरः उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर-2025) कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर जिला में कुल 838 सरकारी एवं निजी विद्यालयों ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाई है। उन्होंने बताया कि यह पहल पूर्व में संचालित “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” कार्यक्रम का विस्तारित एवं सार्वभौमिक संस्करण है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों को स्वच्छता, स्वच्छ व्यवहार एवं पर्यावरणीय स्थायित्व के मॉडल के रूप में विकसित करना है। उपायुक्त आज बचत भवन में इस संदर्भ में गठित जिला स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एसएचवीआर-2025 के अंतर्गत विद्यालयों को छह थी

India News Calling

The Babylon Bee
CNN Politics
Raw Story
New York Post