दरभंगा/ बिहार। छठ महापर्व के शुभ अवसर पर लगातार तीसरे वर्ष में सेवा ग्राम संस्था द्वारा छठ पूजा एवं समारोह सामूहिक स्तर पर आयोजित किया गया।

इस अवसर गांव के तीन तालाबों एवं अन्य जलाशय को साफ कर व्रतियों के लिये निर्मल जल की व्यवस्था की गई। संस्था के वालंटियर्स एवं युवाओं द्वारा दो दिनों पहले से तालाबों के आसपास की जगह को स्वच्छता कैंपेन के द्वारा आकर्षक बनाया गया।

साथ ही समारोह के दौरान घाटों की सजावट और सुरक्षा घर भी ध्यान दिया गया। परंपरा, पर्यावरण और सामाजिक सामंजस्य का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं एक टीम सेवा ग्राम के यूथ ब्रिगेड के सदस्य उपस्थित थे।

See Full Page