जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों के चयन को तेज़ करने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे
4,30,747 लाभार्थियों की पहचान पूर्ण: अपूर्व देवगन
मंडी, 13 नवम्बर। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि अधिनियम के तहत जिले को प्राप्त 5,36,750 पात्र लाभार्थियों में से 4,30,747 लाभार्थियों की पहचान पूरी कर ली गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयन प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए, ताकि निर्धारित लक्ष्य शीघ्र पूरा हो सके और कोई भी पात्र परिवार अधिनियम के लाभ से वंचित न रहे।
उपायुक्त ने कहा कि

India News Calling

South First
Raw Story
The Texas Tribune Crime
Ideastream
Newsweek Top
Political Wire
NBC News
OK Magazine